मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हल्द्वानी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सामान्य वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया।

एनएचएल नेटवर्क।

हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हल्द्वानी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सामान्य वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है जिसके तहत कल यानि 13 अप्रैल 2024 को समय प्रातः 07 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। पुलिस द्वारा जारी कल के नए ट्रेफिक प्लान के अनुसार –

बड़े वाहनों का डायवर्जन-

रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहनों को शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहां से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहाँ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को लामाचौड तिराहे से कालाढूंगी बाईपास रोड होते हुए हनुमान मन्दिर से आर०टी०ओ० रोड से रामपुर रोड को भेजा जायेगा, जहाँ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
भीमताल- नैनीताल रोड की और से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर तिराहा होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।
गौलापुल-रेलवे कासिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

Share This News