तेज रफ्तार पर्यटक वाहनो की टक्कर चार लोग गंभीर रुप से घायल । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता

बेरीनाग थाना अंर्तगत देवीनगर मंदिर के पास दो कारो में भिडंत हो गयी। कार संख्या UP 32 NX 5415 कार जो चौकोड़ी से बरेली जा रही थी। वाहन संख्या UK 04 TB 3357 कार जो हल्द्वानी से मुनस्यारी जा रही थी , दोनों वाहनो की आपस में जोरदार टक्कर होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दोनो वाहनो मे ड्राइबर सहित पाँच-पाँच लोग सवार थे। जिसमे सवार कंचन उम्र 26 वर्ष, प्रिया उम्र 25 वर्ष,प्रीति उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये । पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार किया जा रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

Share This News