देहरादून में आयोजित हुई टाइटल फाइट में राजू ने 79 किलों ग्राम भार में अफगानिस्तान के बांक्सर जावेद अहमद को हराकर फाइट को अपने नाम कर लिया।
रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली/देवाल। लाटूधाम वांण की भागीरथी के द्वारा विगत दिनों जम्मू-कश्मीर में हुईं ट्रेल दौड़ को अपने नाम करने के बाद अब इसी गांव के एक अन्य युवक रितेश सिंह बिष्ट ऊर्फ राजू ने टाइटल फाइट में अफगान फाइटर को हरा कर चमोली जिले का ही नही अपितु पूरे उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया हैं।
पिछले महीने विकासखंड देवाल के सुदूरवर्ती एवं श्री नंदादेवी राजजात यात्रा मार्ग का अंतिम आवादी गांव वांण की भागीरथी ने कश्मीर में 7 से 9 हजार फीट की ऊंचाई पर आयोजित हुई ट्रेल मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर इस क्षेत्र एवं राज्य का नाम रोशन किया था।अभी भागीरथी के भगीरथ प्रयासों की खुशी कुछ कम नही हुई थी कि लाटूधाम वांण गांव के ही 23 वर्षीय युवक रितेश बिष्ट ऊर्फ राजू ने गांव के साथ ही पूरे क्षेत्र में एक और खुशी डाल दी हैं। दरअसल पिछले दिनों देहरादून में आयोजित हुई टाइटल फाइट में राजू ने 79 किलों ग्राम भार में अफगानिस्तान के बांक्सर जावेद अहमद को हराकर फाइट को अपने नाम कर लिया है। उसकी इस जीत से वांण गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं। देवाल के हाट कल्याणी जिला पंचायत वार्ड से जिपंस एवं वांण गांव के मूल निवासी कृष्णा बिष्ट ने बताया कि इससे पहले भी राजू ने तमिलनाडु में आयोजित इंडियन बांक्सिंग में टाइटल फाइट को जीत चुका हैं। और निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय फाइटो में हिस्सेदारी करवाने के लिए राजू दिन-रात प्रयास में जुटा हुआ हैं। राजू एक मध्यम परिवार का बेहद उत्साही एवं लग्नशील युवक हैं।उसके पिता मोहन सिंह बिष्ट वांण गांव में ही अपनी पत्नी अमरा देवी के साथ रह कर खेती-बाड़ी व पशुपालन के जरिए अपनी आजीविका चलाते हुए अपने परिवार का लालन-पालन करते हैं। रितेश की दो बहनें एवं एक अन्य भाई भी है।
———
रितेश की इस उपलब्धि पर वांण गांव की ग्राम प्रधान पुष्पा देवी,क्षेत्र पंचायत सदस्य रामेश्वरी देवी, लाटू मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा सिंह, जिपंस कृष्णा बिष्ट आदि ने खुशी जाहिर करते हुए एक के बाद एक गांव के युवक, युवतियों को मिल रही सफलताओं को मां नंदा भगवती एवं लाटू देवता की कृपा का प्रतिफल बताते हैं। राजू की सफलता पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, देवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री युवराज बसेड़ा, आनंद बिष्ट, देवाल युवा मोर्चा के तेजपाल रावत, जितेंद्र बिष्ट,स्व. शेर सिंह दानू स्मृति मेला समिति के अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, जिपंस आशा धपोला आदि ने उसे बधाई देते हुए कहा कि आनेवाले समय में वह कड़ी मेहनत के बलबूते राजू टाइटल फाइट में और बेहतर प्रदर्शन कर राज्य एवं देश का नाम रोशन करेगा ऐसी उन्हें आशा हैं।
