उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक शुष्क मौसम के बीच कोहरा और पाला पड़ने से कड़ाके की ठंड।
एनएचएल नेटवर्क।
देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक शुष्क मौसम के बीच कोहरा और पाला पड़ने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शनिवार को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंड साहिब ,फूलों की घाटी, नीति- माणा में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज रविवार को राजधानी देहरादून सहित कई जनपदों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी के बीच ऊंची चोटियों में बर्फबारी की संभावना है। वहीं कोहरे और पाले को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज रविवार 19 जनवरी को उत्तराखंड राज्य के देहरादून ,उत्तरकाशी, चमोली ,रुद्रप्रयाग ,पिथौरागढ़ , बागेश्वर , पौड़ी , टिहरी और पिथौरागढ़ जिले में गर्जन वाले बादल विकसित होने और बूंदाबादी की संभावना जताई गई है। वहीं 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बहुत हल्की बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले सहित मैदानी इलाकों में सुबह- शाम घना कोहरा और पाला को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
