साधना इण्टर कॉलेज खितोली में इन्द्रमणि बडौती की जयन्ती धूमधाम के साथ मनायी गयी।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
बेरीनाग। साधना इण्टर कॉलेज खितोली में इन्द्रमणि बडौती की जयन्ती धूमधाम के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर ‘बाल-मेला’ लगाया गया जिसमे विभिन्न स्टाल लगाये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक फकीर राम टम्टा रहे। इस मौके पर उन्होने बाल मेले का उद्घाटन रिबन काट कर किया । इस मौके पर उन्होने इन्द्रमणि बडौती के जीवन से सीख लेने की बात कही , व बच्चो द्वारा लगाये गये स्टाल की सराहना की।
इस मौके पर विद्यालय के बच्चो ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये, और बाल मेले में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाये गये जिनकी सभी अतिथियों द्वारा सराहना की गई,और लक्की ड्रा कूपन, फैन्सी ड्रेस, और विभिन्न योगासन आकर्षक का केन्द्र बने।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि हेम चन्द्र पन्त , धीरज बिष्ट ,जीवन चन्द्र पाठक , विद्यालय के प्रबन्धक चम्पा पन्त, प्रधानाचार्य पंकज पाण्डे एवं आदि कई लोग मौजूद रहे।