महाकुंभ 2025: PM मोदी ने लगाई 11 आस्था की डुबकियां, गूंजे जय श्रीराम के नारे।
एनएचएल नेटवर्क।
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने परंपरागत रीति-रिवाजों का पालन करते हुए मंत्रोच्चार के बीच स्नान किया और मां गंगा की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने भगवा वस्त्र धारण कर संगम में स्नान किया और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। उन्होंने 11 डुबकियां लगाईं और हर डुबकी के साथ राष्ट्र, समाज और संस्कृति के उत्थान का संकल्प लिया। इसके बाद उन्होंने तीर्थ पुरोहितों के सान्निध्य में विशेष गंगा आरती में भाग लिया और पूजा-अर्चना की। महाकुंभ में प्रधानमंत्री की उपस्थिति से श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। संगम क्षेत्र में उमड़ी भक्तों की भीड़ प्रधानमंत्री को निहारने और इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए आतुर दिखी। प्रधानमंत्री मोदी की यह आध्यात्मिक यात्रा भारतीय संस्कृति और सनातन परंपराओं के प्रति उनकी आस्था को दर्शाती है। उनके स्नान और पूजन का यह दृश्य श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणादायक बना, जो आस्था और धार्मिकता के महत्व को और भी गहरा कर गया।
