मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिन पर विकास खंड के ऐराड़ी गांव में मुख्यमंत्री की दीर्घायु के लिए हवन यज्ञ किया ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिन पर विकास खंड के ऐराड़ी गांव में मुख्यमंत्री की दीर्घायु के लिए हवन यज्ञ किया ।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

बेरीनाग । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ऐराड़ी के मूल नारायण म॔दिर में हवन यज्ञ किया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिन पर विकास खंड के ऐराड़ी गांव में मुख्यमंत्री की दीर्घायु के लिए हवन यज्ञ किया । इस मौके पर पूर्व विधायक मीना गंगोला, व्लाॅक प्रमुख विनीता बाफिला, भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष दीपक कार्की, भाजपा मंडल अध्यक्ष इन्द्र सिंह धानिक,जिला पंचायत सदस्य नन्दन बाफिला, दर्पण कुमार, लाल सिंह कोरंगा मौजूद थे । इस पूर्व चौकोडी पहुंचे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का जोरदार स्वागत किया गया । इस मौके पर महेन्द्र भट्ट ने कहा कि बेरीनाग और चौकोडी के निवासियों को भूमि पर शीघ्र मालिकाना हक मिलेगा ।शासन स्तर पर इस पर काईवाही की जा रही है । उन्होंने कहा कि कार्यकताओं को 2024 के चुनावों के लिए तैयार रहना चाहिए । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में फिर से भाजपा सरकार बनेगी । केन्द्र
और प्रदेश सरकार की कल्याण कारी योजना को कार्यकर्ता घर घर तक पहुंचायें । इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष इन्द्र सिंह धानिक , भाजपा यूथ अध्यक्ष मोहित महरा, व्लाॅक प्रमुख विनीता बाफिला मथुरा दत्त जोशी, नन्दन बाफिला, लाल सिंह कोरंगा आदि मौजूद थे ।

Share This News