पुरी में महोदधि आरती वार्षिकोत्सव कल

पुरी में महोदधि आरती वार्षिकोत्सव कल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जगन्नाथपुरी – पौष पुर्णिमा के अवसर पर पुरी के स्वर्ग द्वार , समुद्र तट पर कल 28 जनवरी की शाम 04:00 बजे से 07:30 बजे तक महोदधि आरती का आयोजन किया गया है। पुरी के गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे , उनके करकमलों से ही यह महोदधि आरती संपन्न होता है। बताते चलें कि यह महोदधि आरती की परंपरा वर्तमान शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज ने 14 वर्ष पूर्व शुरु की है। रामायण में प्रसंग के अनुसार कहा जाता है कि भगवान श्रीराम और माता सीता ने महोदधि आरती यानि कि समुद्रदेव की आरती पौष पूर्णिमा के दिन की थी इस के उपलक्ष्य में पुरी पीठ के शंकराचार्यजी इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं।महोदधि आरती पश्चात पुरी शंकराचार्य इस पावन कार्यक्रम में धर्मोपदेश, आध्यात्मिक प्रवचन द्वारा धर्म सभा को भी संबोधित करेंगे। पुरी के गोवर्धन मठ की ओर से इसके लिये भव्य तैयारी की गई है। पीठ परिषद ,आदित्यवाहिनी-आनंदवाहिनी ने श्रद्धालुओं से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये महोदधि आरती में शामिल होने की अपील की है।

Share This News