स्वास्थ्य टीम के द्वारा विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों तथा आम जनमानस को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में वृहद जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया।

एनएचएल नेटवर्क।

मुनस्यारी, जनपद पिथौरागढ़। 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ गौरव कुमार के निर्देशानुसार विकासखंड मुनस्यारी के विभिन्न स्वास्थ्य ईकाईयों,आम सेन्टरो के स्वास्थ्य टीम के द्वारा विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों तथा आम जनमानस को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में वृहद जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,इस अंर्तराष्ट्रीय अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न करने की कार्ययोजना तैयार करने में ब्लांक कार्यक्रम प्रबंधक प्रताप सिंह बिष्ट,बीएएम  गणेश भाकुनी, बीसीएम  गंभीर सिंह मेहता,डीईओ  लक्ष्मण सिंह धामी सहित समस्त सीएचओ, एएनएम,एएफ,आशाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।गांव गांव में उपस्थित जन समुदाय को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में स्वास्थ्य टीम ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई, साथ ही प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ गौरव कुमार जी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों मे तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम,एएफ, तथा आशाओं को सरहनीय कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विकासखंड मुनस्यारी के विभिन्न आम सेंटरों में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के नेतृत्व में गांव/ स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही नुक्क्ड़ नाटक एवं रैली के माध्यम से सलाह दी गई कि अपने-अपने परिवार एवं पास पडोस में तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आम जन समुदाय को जानकारी दें।
जन जागरूकता अभियान समाप्ति के उपरान्त तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्रओ के बीच भाषण प्रतियोगिता की गई तदोपरान्त अभियान में उपस्थित लोगों के द्वारा जीवन में कभी भी तंबाकू उपयोग न करने की शपथ ली गयी।

Share This News