दीपावली पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द से मनाये-एसडीएम ।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

बेरीनाग। दीपावली पर्व को लेकर थाना परिसर बेरीनाग में नव नियुक्त एसडीएम श्रेष्ठ गुनसौला ने व्यापारियों और स्थानीय जनता के साथ बैठक की । एसडीएम श्रेष्ठ गुनसौला ने बैठक के दौरान आगामी दीपावली पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्द पूर्ण ढ़ंग से मनाने की अपील की और व्यापारियों से आतिशबाजी बिना लाइसेंस के नहीं बेचने और तय स्थान पर सुरक्षा के साथ आतिशबाजी बेचने के निर्देश और त्यौहारों में शांतिभंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।त्यौहार यदि कोई सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि धनतेरस से लेकर दीपावली पर्व तक बाजार में टैक्सी वाहनों की इंट्री पूरी तरह से बंद रखने को निर्धारित स्थल से ही सवारी भरने और बाजार में बिना टोकन के कोई भी टैक्सी चालक को आने की अनुमति नहीं दी जायेगी बाजार कोई भी व्यक्तिगत वाहनों को नहीं किया जायेगा। थानाध्यक्ष महेश जोशी ने बाहरी क्षेत्रों से यहां पर रहने के लिए आ रहे लोगों का सत्यापन करने के निर्देश दिए और होटल व्यासाईयों ने विदेशी का फार्म सी आनलाइन करने के बाद ही कमरा देने को कहा , व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत के नेतृत्व में व्यापारियों ने नवनियुक्त एसडीएम श्रेष्ठ गुनसौला का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत भी किया।इस मौके पर एलआईयू प्रभारी विश्वराज, उप निरीक्षक भुवन गहतोडी, व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत, जिला मंत्री व्यापार संघ पंकज कार्की, उपाध्यक्ष कमल खाती, पुष्कर सिंह, दीपक रौतेला, मनीष पंत, दीपक कालाकोटी, रिजवान अहमद, राजकमल धानिक, सौरभ बोरा, प्रेम महरा, मुकेश पंत, राजेंद्र पंत, महेश, हिमांशु, सहित आदि मौजूद रहे।

Share This News