बेरीनाग के नाग मंदिर मे शतचंडी महायज्ञ ,श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

बेरीनाग नाग मंदिर में शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद भागवत कथा का तपेश्वर महादेव मंदिर से नागमंदिर तक आशा भैसोडा के नेतृत्व में  महिलाओ ने कलश यात्रा निकालकर शुभारम्भ किया गया।


शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार कार्तिक मास के शनिवार से शुरू किया गया । यह यज्ञ 9 दिनों तक चलेगा। शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ महिलाओं द्वारा कलश शोभायात्रा से की गयी। आयोजक मंडल के बहादुर सिह रौतेला ने बताया भक्तों व कथा वाचक की अगुवाई में विशाल शोभा यात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ शुरू हो गया है। उन्होने कहा यज्ञ क्षेत्र के सुख समृदि व शान्ति के लिये किया जा रहा है। उन्होने इस महायज्ञ में अधिक से अधिक लोगो से भाग लेने की अपील की। मौके में कथा व्यास राजेश पंत,व साहित्याचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाडेय , विपिन पाठक, खुसाल सिह कार्की, किशन सिह कार्की,प्रताप सिह कार्की, विनोद पाठक,प्रताप सिह कार्की क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Share This News