राज्य मंत्री टम्टा ने लेजम में केई लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई
राज्य मंत्री टम्टा ने लेजम में केई लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
न्यूज होम लाइव नेटवर्क
बेरीनाग। बेरीनाग विकास खण्ड के लेजम क्षेत्र भ्रमण के दौरान राज्य दर्जा मंत्री फकीर राम टम्टा ने लोगों की समस्या सुनी । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ मंत्री टम्टा का स्वागत किया। वही राज्य दर्जा मंत्री फकीर राम टम्टा ने केई लोगों को भाजपा में सदस्यता दिलाई इस दौरान जीत बहादुर चन्द्र, भुपेश कुमार,हयात राम,राजन राम, फकीर राम,पूरन,प्रमोद, पंकज,दीपक,किशन,दरपान, लक्ष्मी देवी,अनुली देवी,हंषी देवी,सुनीता देवी सहित आदि कई लोग मौजूद थे।