गणाई गंगोली में टैक्सी यूनियन का हुआ गठन पंकज डोबाल बने अध्यक्ष।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता कुन्दन मेहता।
गणाई गंगोली। गणाई गंगोली में टैक्सी यूनियन का गठन हो चुका है, यूनियन के गठन के बाद पभ्या निवासी चालक पंकज डोबाल को सर्वसम्मत से अध्यक्ष चुना गया, अध्यक्ष पंकज डोबाल ने अध्यक्ष बनने के बाद सभी चालक भाइयों का आभार प्रकट किया और उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर विजय प्रकाश,सचिव पद पर राजवीर सिंह कोषाध्यक्ष पद पर हेमंत सिंह मेहता व तीन सदस्य कस्तुब शर्मा ,मनोज डसीला ,सूरज डसीला चयनित किये गए।
अध्यक्ष पंकज डोबाल ने कहा कि उनका लक्ष्य सभी के साथ मिलकर टैक्सी चालकों के हितों में कार्य किया जायेगा गणाई गंगोली में लग रहे जाम से निजात दिनाले हेतु तहसील प्रसाशन और थाना बेरीनाग में सम्पर्क कर उचित निर्णय निकला जायेगा।