राजकीय इंटर कालेज ल्वाणी में स्व इंद्रमणि बडोनी की जयंती को लोक संस्कृति पर्व के रूप में धूम-धाम से मनायी गया।

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।

थराली। विकास खंड देवाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज ल्वाणी में स्व इंद्रमणि बडोनी की जयंती को लोक संस्कृति पर्व के रूप में धूम-धाम से मनायी गया।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं राजराजेश्वरी संस्कृति संरक्षण मेला पिलखड़ा ल्वाणी के अध्यक्ष महाबीर बिष्ट एवं ल्वाणी के क्षेत्र पंचायत सदस्य ल्वाणी प्रताप राम ने बडोनी के छाय चित्र पर मात्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन किया।
उत्तराखंड के गांधी मानें जाने वाले स्व इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर ल्वाणी कालेज में आयोजित लोक संस्कृति पर्व के रूप में मनाया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि महावीर बिष्ट ने कहा कि स्व बडोनी के संघर्षों के बलबूते ही अलग उत्तराखंड राज्य की नींव पड़ी हैं, उनके संघर्षों को भूलाए नही भूला जा सकता हैं।इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने छात्र-छात्राएं, युवाओं को लोक संस्कृति को बचाने के लिए आगे आने की अपील की।इस अवसर पर विद्यालय में पौराणिक व लुप्त प्रायः वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाकर बच्चों को सेर,पाथा,कांसे की थाली, सूपा,कण्डी सहित प्रयोग में आने वाली चीजों की जानकारी दी, इस अवसर पर छात्रों के साथ ही महिला मंगल दल ल्वाणी एवं कांडेई ने भी पारंपारिक पोशाकों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जबकि संगीतों का निर्देशन मुरली मनोहर उप्रेती ने किया।इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष बीना देवी एसएमसी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह,प्रधानाचार्य नरेंद्र बिष्ट आदि ने विचार व्यक्त किए संचालन शिक्षक डॉ कृपाल भंडारी एवं छात्र महेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

Share This News