अवैध संबंध के चलते दोहरे हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले प्रेमी प्रेमिका जेल दाखिल।
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा – अवैध संबंध के चलते देशी शराब में सुहागा मिलाकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले प्रेमी प्रेमिका को सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही से बलौदा पुलिस ने तीन दिवस के भीतर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आज पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (आईपीएस) ने इसका खुलासा करते हुये बताया कि विगत दिवस 26 अक्टूबर को रूपेश सांडे उम्र 28 वर्ष ग्राम बुड़गहन एवं शिवा बंजारे उम्र 19 वर्ष ग्राम बुड़गहन थाना बलौदा दोनो का शराब पीने से तबीयत खराब होने पर उसके परिजनो द्वारा ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा लाया गया था , जहां डा० ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना थाना बलौदा पुलिस को मिलने पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान घटना स्थल निरीक्षण , पीएम रिपोर्ट एवं मृतक के परिजनों एवं गवाहों के कथनानुसार बताया गया कि मृतक रूपेश सांडे का गांव के रजनी सांडिल्य के घर आना-जाना लगा रहता , जिसके साथ उसके अवैध संबंध होने की चर्चा थी। तथा (मृतक) रूपेश सांडे द्वारा उसे बात-बात पर गाली गलौज और मारपीट करता था , जिससे रजनी सांडिल्य परेशान रहती थी। जिसके संबंध में जानकारी हेतु रजनी साडिल्य एवं मृतक रूपेश सांडे के मोबाईल नंबर का तकनीकी विश्लेषण किया गया , जिसमें आरोपी रजनी सांडिल्य का रूपेश सांडे एवं बसंत आदित्य से घटना दिनांक को बार-बार फोन से बात होना पाया गया। जिसके संदेह के आधार पर रजनी सांडिल्य एवं बसंत आदित्य को तलब कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। जिस पर आरोपिया रजनी सांडिल्य ने अपने मेमोरेण्डम कथन पर बतायी कि वर्ष 2021 में कोरोना के कारण इसके पति का मृत्यु हो गया। उसके बाद से यह मृतक रूपेश सांडे से फोन पर लगतार बातचीत करती थी , बातचीत के दौरान दोनों को एक दुसरे से प्यार हो गया। इसी बीच ग्राम बुड़गहन धान खरीदी केन्द्र के प्रबंधक बंसत आदित्य से बुड़गहन सोसायटी में आने-जाने के दौरान संपर्क हुआ तथा दोनों आपस में फोन पर बातचीत करने लगे तथा घर आना- जाना हुआ। इस दौरान आरोपिया रजनी सांडिल्य अपने बेटे व आरोपी बंसत आदित्य अपने बेटे के साथ मितान बदवाये तथा दोनों का लगातार एक-दूसरे के घर आना जाना होता था। दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे , जिसकी जानकारी मृतक रूपेश सांडे को होने पर आरोपिया रजनी सांडिल्य को मै तुमसे प्यार करता हूं और तुम किसी दुसरे से बातचीत करती हो कहकर आरोपिया रजनी साडिल्य को मना करने लगा और शराब पीकर गाली गलौज मरपीट करने लगा। जिसके संबंध में रजनी सांडिल्य द्वारा बंसत आदित्य को बताया गया। बंसत आदित्य और रजनी ने दोनो मिलकर मृतक रूपेश सांडे को रास्ता से हटाने का प्लान बनाया तथा प्लान के तहत आरोपी बसंत आदित्य द्वारा आनलाईन से सुहागा आर्डर किया। जिसे आने के बाद प्लान के तहत रजनी सांडिल्य को दिया और रजनी सांडिल्य ने सुहागा को देशी शराब में मिलाकर घटना दिनांक 26 अक्टूबर को मृतक रूपेश को पीने के लिये दी और उससे फोन में बात करती रही। रजनी द्वारा दिये शराब को लेकर रूपेश अपने दोस्त शिवा बंजारे के साथ घटनास्थल पुल ऊपर में पिया , जिससे उसका तबीयत खराब होने लगा। जिसकी जानकारी रजनी साडिल्य द्वारा बंसत आदित्य को उसी रात में बताई कि सुहागा मिलाया हुआ शराब को रूपेश अपने दोस्त शिवा के साथ मिलकर पी लिया है। मर्ग जांच पर से धारा 103 (1) , 105 , 61(2) , 3(5) बीएनएस का अपराध कारित करना सबूत पाये जाने से अपराध क्रमांक 387/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण एवं आरोपी के मेमोरेण्डम कथनानुसार जुर्म स्वीकार करने एवं आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से बलौदा पुलिस ने दोनो प्रेमी प्रेमिका आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुर्रे , निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा , सायबर सेल से उप निरीक्षक पारस पटेल सायबर सेल प्रभारी , सहायक उप निरीक्षक विवेक सिंह , प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा , विवेक सिंह , आरक्षक रोहित कहरा , प्रदीप दुबे , गिरीश कश्यप , मो० शाहबाज एवं थाना बलौदा से सहायक उप निरीक्षक कौशल सिदार , प्रधान आरक्षक मुकेश यादव , गजाधर पाटनवार , आरक्षक श्याम राठौर , हेमंत साहू , महेश राज , महिला आरक्षक ज्योति प्रभा अनंत का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण –
रजनी सांडिल्य पति स्व० लखनलाल सांडिल्य ग्राम बुड़गहन और बसंत आदित्य पिता स्व० परसराम आदित्य उम्र 48 वर्ष ग्राम बलौदा , थाना बलौदा , जिला जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़)