बेरीनाग थाने में नव नियुक्त प्रभारी निरीक्षक ने किया कार्यभार ग्रहण ।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

बेरीनाग थाने में नव नियुक्त प्रभारी निरीक्षक उमराव सिंह ने थाना परिसर में व्यापार संघ, टैक्सी यूनियन, सहित विभिन्न संगठनों के साथ बैठक की। बैठक में नव नियुक्त प्रभारी निरीक्षक उमराव सिंह ने नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही और वाहन चालकों से नियमो के तहत वाहन चलाने और नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। टैक्सी चालकों से टैक्सी स्टैंड से ही सवारियों को बैठाने और जगह जगह पर टैक्सी खड़ी नही करनी और व्यापारियों से दुकानों के आगे गाड़ी खड़ी नही करने अपील की। मकान मालिकों से किरायेदारों का सत्यापन करने की अपील की और अवैध खनन और बाइकर्सो के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही और वर्तमान में पुलिस के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कोई परेशानी होने पर 112 में सूचित करने की अपील की।बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दीपक नवेलिया, मनीष पंत, दीपक कालाकोटी, हीरा सिंह, अशोक पंत, पवन महरा, श्याम सिंह मेहरा, राजेन्द्र धानिक, पुष्कर सिंह सहित आदि मौजूद थे।

Share This News