आत्मदाह करने का प्रयास करने वाले को थाना गंगोलीहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर, किया मुकदमा दर्ज।
एनएचएल नेटवर्क।
थाना गंगोलीहाट में सूचना मिली थी कि आज दिनांक 03.02.2025 को सौरभ सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी ठलौनासेरा,बेरीनाग पिथौरागढ़ द्वारा अपनी मांगों को मनवाने के लिये एसडीएम कार्यालय गंगोलीहाट में आत्मदाह करने की चेतावनी दी गयी थी । जिस पर थाने से पुलिस फोर्स अपर उ0नि0 आकिल सिद्दकी, अपर उ0नि0 सतेन्द्र पाल सिंह, हे0 का0 देश दीपक, का0 चालक आन सिंह द्वारा रास्ते में जाकर एसडीएम कार्यालय जाने से रोकने हेतु उसकी कार को रोकने का प्रयास किया, परन्तु सौरभ सिंह उपरोक्त रूका नही बल्कि, तेजी से एसडीएम कार्यालय की तरफ चला गया । पुलिस ने चीता मोबाइल का0 विनोद जोशी, का0 मनोज जोशी को सूचना दी, तथा खुद भी कार का पीछा किया । चीता मोबाइल कर्मियों ने रोड पर कार को रोकने का प्रयास किया परन्तु उक्त व्यक्ति पुलिस कर्मियों की बाइक को टक्कर मारकर उन्हें कुचलने का प्रयास कर, वहां से तेजी से भाग गया । सौरभ सिंह द्वारा एसडीएम कार्यालय के पास पहुँचकर खुद पर पैट्रोल छिड़ककर अपने को जलाने का प्रयास किया परन्तु पुलिस ने तेजी से पहुंचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया । सौरभ सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना गंगोलीहाट में धारा 132/221/226/281/324(3)/351(3)/352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।
