खेल महाकुंभ की वॉलीबॉल प्रतियोगिता के के सी गोल ने जीती।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड की ओर से आयोजित थल भाजपा मंडल के हरि दत्त पंत इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ के अंतर्गत वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें राजा क्लब मुवानी,किंग कोबरा क्लब गोल,थल बाजार और मल्लिकार्जुन विद्या पीठ की टीम ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला किंग कोबरा क्लब गोल और राजा क्लब मुवानी की टीम के बीच खेला गया जिसमें कड़ी स्पर्धा के मध्य गोल की टीम ने 21-17 और 21-15 स्कोर से मुकाबला जीत लिया।रेफरी कुंदन खाती और कृष्ण गोपाल पंत थे। स्कोरर देवराज भैसोड़ा थे।प्रतियोगिता के उद्घाटन और समापन समारोह के मुख्य अतिथि डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल थे।जिनके कर कमलों से विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी और आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए किए।उन्होंने सुंदर खेल के लिए सभी टीम को और बेहतर आयोजन के लिए भाजपा युवा मोर्चा थल मंडल को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामलीला कमेटी थल के अध्यक्ष दिनेश चंद्र पाठक ने की , खेल महाकुंभ के सयोंजक भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री शुभम् चंद ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर सहयोग करने वालों में भाजपा युवा मोर्चा कनालीछीना के मंडल अध्यक्ष मनोज कन्याल
,जिला उपाध्यक्ष कुंदन बोरा,पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय चुफाल,
पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुनील सत्याल,पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल कन्याल,भाजपा नेता दिनेश चंद्र पाठक,युवक मंगल के अध्यक्ष अमित सत्याल,भानु सत्याल, कौस्तुबानंद जोशी,मदन पंत,
राजेंद्र प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।
