ट्रांसपोटरों ने मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री को भेजा ज्ञापन।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता कुन्दन मेहता।
बेरीनाग, गणाई गंगोली, गंगोलीहाट, थल, मुनस्यारी, धारचूला के ट्रांसपोटरों ने आज मुख्यमंत्री हेल्प लाईन और परिवहन मंत्री को शिकायत दर्ज कराई है ट्रांसपोटरों का कहना है अल्मोड़ा कवारब में शाम 8 बजे से प्रातः 7 बजे तक गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया जा रहा है जिससे गाड़ी संचालको कों एक दिन के बजाई 3 दिन तक का समय बर्बाद हो रहा है एक दिन हल्द्वानी जाते समय रुकना पड़ रहा है और एक दिन हल्द्वानी से वापसी के समय वक्त स्थान पर रुकना पड़ रहा है जिससे सब्जियाँ और दूध भी खराब हो जा रहा है धारचूला, मुनस्यारी, थल, बेरीनाग, गणाई, गंगोलीहाट आने जाने वाले ट्रक संचालको का अतिरिक्त तीन दिन का समय खराब हो रहा है त्योहार के समय ट्रक संचालकों को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है आज ट्रांसपोटरों ने ऑनलाइन बैठक से मुख्यमंत्री हेल्प लाईन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है और परिवहन मंत्री को भी ज्ञापन भेजा है जल्दी इसका समाधान नहीं होने पर आंदोलन की धमकी दी है किशन सिंह, हरीश मेहता, राजेंद्र बिष्ट, राम सिंह, सूरज सिंह, गिरीश सिंह, रमेश सिंह, राजेंद्र पंत, बिशन राम, रमेश चंद्र, आशीष सिंह, कल्याण सिंह,मनोज सिंह डसीला, बिनोद सिंह, प्रमोद डसीला, बलवंत सिंह, श्याम सिंह आदि लोगों ने ज्ञापन भेजा है।