UKPSC ने इस भर्ती परीक्षा के संबंध में जारी की नई अपडेट।

एनएचएल नेटवर्क ।

UKPSC LATEST UPDATE: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रधानाचार्य (श्रेणी-दो) समूह-ख के रिक्त 18 पदों हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या: A-1/DR(P)/E-5/2023-24 दिनांक 13 अक्टूबर, 2023 हेतु आवेदन करने से वंचित रह गये अभ्यर्थियों को पुनः एक अवसर प्रदान करते हुये विज्ञप्ति संख्या: 597/17/E-5/श्री आर/प्र०श्रे०-दो/2023-24, दिनांक 07 दिसम्बर 2023 के सापेक्ष पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन दिनांक 18 दिसम्बर, 2023 तक आमंत्रित किये गये थे।

विज्ञापन संख्याः: A-1/DR(P)/E-5/2023-24 दिनांक 13 अक्टूबर, 2023 के अति महत्वपूर्ण निर्देश के बिन्दु संख्या-5 के अनुसार अऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 दिसम्बर, 2023 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए अपने ऑनलाईन आवेदन पत्र में की गयी प्रविष्टियों में संशोधन / परिवर्तन (Edit/Correction) किये जाने हेतु केवल एक बार के लिए आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर Online Edit Window लिंक दिनांक 28.12.2023 से दिनांक 06.01.2024 (रात्रि 11:59:59 बजे) तक खोला गया है।

अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in का अवलोकन अवश्य करें।

 

Share This News