अनुसूचित जाति जनजाति ग्राम ऐरठा में बारातघर निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने थराली विधायक को एक संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन भेजा।

हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।

थराली। विकास खंड देवाल के अंतर्गत अनुसूचित जाति जनजाति ग्राम ऐरठा में बारातघर निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने थराली विधायक को एक संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन भेजा है।
थराली विधायक भूपाल राम टम्टा को भेजें एक ज्ञापन में ओड़र के ग्राम प्रधान खीम राज, गांव के सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार,उलंग्रा की प्रधान अंसी देवी, भाजपा मंडल महामंत्री युवराज बसेड़ा, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष देवाल सुरेंद्र सिंह रावत आदि ने कहा हैं कि ओडर ग्राम पंचायत के तहत ऐरठा गांव अनुसूचित गांव हैं, यहां पर वर्तमान में 60 अनुसूचित जाति के परिवार निवासरत हैं, जिनमें अधिकांश ग्रामीण गरीबी रेखा से नीचे हैं। लंबे समय से ग्रामीण गांव में बारातघर के निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, किंतु उनकी मांग को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने विधायक से समाज कल्याण विभाग से गांव में बारातघर निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देने की मांग की हैं।

Share This News