10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ महिला गिरफ्तार

एनएचएल नेटवर्क।

पिथौरागढ।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत गोदाम में बगैर सत्यापन के बाहरी से काम करने पर पुलिस ने गोदाम स्वामी का चालान किया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में प्रभारी कोतवाली पिथौरागढ़ मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उप निरीक्षक संदीप पिल्ख्वाल व मनोज जलाल मय टीम ने चैकिंग अभियान चलाते हुए एक गोदाम में काम कर रहे बाहरी व्यक्ति का सत्यापन न करने पर दुकान स्वामी उमेश गुप्ता के विरूद्ध तत्काल प्रभाव से धारा 52 (3) 83 पुलिस एक्ट के तहत पांच हजार रूपये नकद चालान की कार्रवाई की गई तथा बाहरी व्यक्तियों का 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया ।

इधर अवैध शराब तस्करी के मामले में एसएचओ कोतवाली अस्कोट कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अस्कोट क्षेत्र में एक महिला गंगोत्री देवी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एसओ थाना जाजरदेवल प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना पर एक शराब तस्कर दीवानी राम को बीसा बजेड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने छापेमारी कर उक्त स्थान से पांच लीटर कच्ची शराब भी बरामद की।

 

Share This News