अधिकारी तुरन्त पूरा करे पेयजल योजना..डीएम
न्यूज होम लाइव नेटवर्क:-
बेरीनाग।जनता को पेयजल की समस्याओं से नहीं होना चाहिए परेशान डीएम जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक बेरीनाग जिला अधिकारी आनंद स्वरूप ने विकास खंड सभागार में पेयजल से संबंधित समीक्षा बैठक ली बैठक में जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों से विकास खंड क्षेत्र में चल रही पेयजल योजनाओं की जानकारी और वर्तमान में पेयजल की समस्याओं का समाधान करने की कार्रवाई की जानकारी बेरीनाग और गोरघटिया पंपिंग योजना में देरी होने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि शीघ्र कार्य पूरा कर जनता को योजना का लाभ देने को कहा उधारी चौकोडी पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से योजना में देरी होने का कारण पूछा अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल माह तक योजना को पूरा कर दिया जाएगा और जो गांव योजना से वंचित है गाँव को हर घर जल हर घर नल योजना से जोड़ दिया जाएगा जल निगम के अधिशासी अभियंता अनूप पांडे ने बताया कि बेरीनाग और घटिया पेयजल योजना में बिजली का कनेक्शन नहीं होने के कारण देरी हो रही है जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को 1 सप्ताह के भीतर कनेक्शन जोड़ने के आदेश दिए वहीं जिन क्षेत्रों में पानी की किल्लत है उन क्षेत्रों में अतिरिक्त टैंकर लगाकर पानी का वितरण किया जाए और सड़क से दूरी वाले स्थानों में घोड़ों से पानी का वितरण करने के आदेश दिए जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गंभीरता से लेने को कहा बैठक में बिधायक मीना गंगोला ने जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और गोरघटिया पेयजल योजना का उद्घाटन 3 अप्रैल तथा चौकोडी बिहारी पेयजल 1 मई को किया जाएगा जिसके बाद इन क्षेत्रों में पानी की कोई किल्लत नहीं रहेगी ग्राम प्रधान उधारी दीपा देवी और क्षेत्र पंचायत सदस्य चारू पंत ने गांव में पानी की किल्लत को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा हजेती काली विनायक मोटर मार्ग में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करने और कल मोटू के टूटने पर लोक निर्माण विभाग के कार्यों की जांच की मांग की बैठक में दर्जा मंत्री फकीर राम टम्टा ब्लाक प्रमोद नीता बाफिला भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट दीपक धधानिक नंदन बाफिला एस डी एम अभय प्रताप सिह खंड विकास अधिकारी आरसी नौटियाल अधिक अधीक्षण अभियंता जल संस्थान प्रियदर्शन सिंह रावत अधिशासी अभियंता अनूप पांडे अवधेश कुमार जगदीश राणा संजय बरमा महेश रौतेला आदि मौजूद थे हमने घटिया हार्ड मिक्स को दोबारा करने के दिए निर्देश नगर पंचायत अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन बेरीनाग नगर क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के द्वारा घटिया आदमी की लिखित शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष ने जिलाधिकारी आनंद स्वरूप से की और कहा कि नियमों को ताक में रखकर हार्ड मिक्स किया जा रहा है कम तापमान में और रात्रि के समय हार्ड मिक्स किया जा रहा है जो उखाड़ना भी शुरू हो गया है जिसकी जांच कर दोबारा हॉट मिक्स कराने की मां की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मानकों के अनुसार हार्ड मिक्स कराने और खराब हाटमिक्स को दोबारा करने और इसकी जांच के लिए एस डी एम अभय प्रताप सिह को आदेश दिए
