उत्तराखण्ड में कोरोना का आंकड़ा 79141 तक पहुंच गया है। आज 632 नये मामले सामने आए..

न्यूज होम लाइव  हैल्थ डैस्क.. 

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना से मौत का सिलसिला भी लगातार जारी है। राज्य में कोरोना का आंकड़ा 79141 तक पहुंच गया है। आज 632 नये मामले सामने आए हैं। जबकि आज 12 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में एक्टिव मामले 5399 पहुंच गया है। राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक कोरोना से 1307 तक पहुंच गया है। मौत दर लगातार बढ़ रही है। अबतक 71541 लोग ठीक होकर घर जा जा चुके हैं। 15270 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है। आज देहरादून जिले से 229 ,हरिद्वार से 54 , नैनीताल जिले से 92 , उधमसिंह नगर से 27 ,पौडी से 15, टिहरी से 30 चंपावत से 11 , पिथौरागढ़ से 44 ,अल्मोड़ा 17 ,बागेश्वर से 14 ,चमोली से 37 , रुद्रप्रयाग से 09 , उत्तरकाशी से 18 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

Share This News