विदेशी शराब के साथ कार जब्त दो गिरफ्तार ।
डुमरियाघाट न्यूज लाइव संवाददाता दीपू कुमार गिरि।
पुलिस ने नेशनल हाइवे सड़क 28 पर नरसिंह बाबा स्थान के समीप से शुक्रवार को कार समेत विदेशी शराब खेप पकड़ा है। वही शराब के साथ दो कारोबारी को भी धार दबोचा है। गिरफ्तार दोनो मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही गांव का प्रभार कुमार व गौरव कुमार निवासी बताया गया है। थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि
पुलिस ने रोज की तरह वाहन जांच कर रही थी। उसी समय गोपालगंज की ओर से आरही फोर्ड कम्पनी के कार नम्बर बीआर 06 टीबी 0102 के डिक्की से 750 एमएल का 24 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।करवाई में सअनि अनमोल यादव व पुलिस के जवान शामिल थे।