उत्तरकाशी के यह पुर्व विधायक हजम कर गये धयेश्वर नाग की विधायक निधि

न्यूज होम लाइव व्यूरो अरविन्द थपलियाल,

जनपद उत्तरकाशी में पुरोला विधानसभा का विधायक नीधी हजम का मामला सामने आया है मामला २०१६/१७का है जब विकासखडं नौगांव के ग्राम दारसौं में धयेश्व नाग मन्दिर निर्माण कार्य लिये पुरोला के पुर्व विधायक मालचंद ने २लाख की विधायक नीधी देने की बात कही थी तो कहा गई वह विधायक नीधी सुन लिजिये सहाब,
मामला २०१६/१७का है जब दारसौं में मुंगसन्ति के सात गांव का मन्दिर धयेश्व नाग मन्दिर समिति जन सेवा और चंदे से बना रही है तब पुरोला विधायक मालचंद थे तो विधायक ने मन्दिर निर्माण कार्य का दावा कर मन्दिर समिति को दो लाख देने की बात कही और उसी दौरान मन्दिर पर एक बोर्ड भी बना दिया तो साहेब कहां गया पैसा पता नहीं कार्यदायी संस्था जिला पंचायत उत्तरकाशी थी तो यह बोर्ड बनाकर डकार गये पैसा वाह से कार्यदायी संस्था और विधायकी कैसे काम करते हैं,
ग्रामिणों ने मामले में जांच की मांग कर पैसा वसुली की बात कही है आखिर कहां हुआ पैसा गबन यदि नही हुआ तो बोर्ड कैसे बना तो ताजुब यह भी है कि जिला पंचायत कार्यलय उत्तरकाशी से तारिख पर तारिख देने का ड्रामा क्यों?
आखिर उत्तरकाशी के हर्जे खर्चे और मजदुरों की मजुरी कौन देगा यह सवाल भी है और भ्रष्टाचार भी जो खा गये देवता को,
यहां कफनौल थोलिंका दारसौं हिमरोल गैर सिमलसारी गन्ना गांव सहित सात गांव का कहना है कि मन्दिर निर्माण के लिये स्वीकृत विधायक नीधी किसके जेब में गई यदि नहीं गई तो यह साईन बोर्ड क्यों बना आज भी धयेश्व नाग मन्दिर अधुरा हैं जहां ऐतिहासिक पर्यटक केन्द्र भी बन सकता है तो सवाल बड़ा है और उम्मीद भगवान भरोसे,

Share This News