कोविड प्रोटोकॉल के तहत खुला ब्लूमिंग, उत्साहित दिखा विद्यालय परिवार

*कोविड प्रोटोकॉल के तहत खुला ब्लूमिंग, उत्साहित दिखा विद्यालय परिवार*

 

संत कबीर नगर (नवनीत मिश्र)।

ब्लूमिंग बड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खलीलाबाद वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण विगत छ: माह की बन्दी के पश्चात सोमवार को कोविड 19 प्रोटोकाल के तहत कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के बच्चों की पढ़ाई सिमित संख्या के साथ आरंभ हुई।
बच्चों के परिसर में प्रवेश करते ही भौतिक दूरी के साथ उनकी थर्मल स्क्रीनिंग व कक्षाओं में भी सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकाल का पालन किया गया। छात्रों को कक्षाओं में दूर-दूर बैठाया गया।

स्कूल दो पालियों में चल रहा हैं। प्रात: 8.50 बजे से दोपहर 11.50 बजे तक कक्षा 9 व 10 और 12.20 बजे से 3.20 बजे तक कक्षा 11 व 12 की कक्षाएं चल रही हैं।

विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने कक्षाओं के प्रारंभ होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय मे होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी प्रभावी ढंग से कर सकेंगे।
श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी, परंतु कक्षा में बच्चे शिक्षकों के व्याख्यान अच्छे से समझते है और वह घर पर पढ़ाई के लिए ज्यादा समय देने के बाउजूद स्कूल की पढ़ाई में विश्वास रखते है।

Share This News