गंगोलीहाट दिल्ली में 1अक्टूबर को होने वाली पेंशन रैली की तैयारी को लेकर कर्मचारियों की बैठक संम्पन्न।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता किशन पाठक।
गंगोलीहाट दिल्ली में 1अक्टूबर को होने वाली पेंशन शंखनाद रैली की तैयारी को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आज एक बैठक स्थानीय लोक निर्माण निरीक्षण भवन में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के तहसील अध्यक्ष जीवन नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में कहा गया कि पुरानी पेंसिल बहाली का मुद्दा सभी से जुड़ा है अतः आंदोलन में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 1 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली रैली में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभा करेंगे बैठक में कहा गया कि बिगत दिनों पांच राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल होने के बाद से उत्तराखंड में भी नई ऊर्जा का संचार हुआ है वक्ताओं ने एक स्वर से पुरानी पेंशन बहाल न होने तक आंदोलन से पीछे न हटने का निर्णय लिया । बैठक को तहसील महामंत्री हेम पाठक, कोषाध्यक्ष हरीश, पंत, हेम परगाई, राकेश पन्त, त्रिभुवन बिष्ट सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया।