प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालदम में जन आरोग्य समिति की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें स्वस्थ्य रहने के टिप्स दिए गए।
रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालदम में जन आरोग्य समिति की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें स्वस्थ्य रहने के टिप्स दिए गए।
पीएचसी ग्वालदम में थराली के जेष्ठ प्रमुख महावीर सिंह शाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अमित टम्टा ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि सभी लोगों को समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाने, चाहिए ताकि रोगों के गंभीर रूप लेने से पहले ही उसका उपचार किया जा सके उन्होंने नागरिकों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने,सीजन रोगों के अलावा स्वास्थ्य संबंधी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए इनका अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की गई इस अवसर पर डॉ जयेंद्र प्रताप, डॉ आशुतोष, मुख्य फार्मासिस्ट एनडी देवराड़ी,ग्वालदम के ग्राम प्रधान हीरा सिंह बोरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेन्द्र सिंह रावत, भाजयुमो नेता प्रधुमन शाह, सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी,सीएचओ किरन गैरोला, एएनएम पुष्पा देवराड़ी,नंदी देवी,हीरा जोशी, राधा देवी,तारा देवी, नरेश जोशी, रामरतन, आलोक रावत, हरीश रावत, सुंदर सिंह, अमित सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।