राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

बेरीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर डी. पी. भट्ट की अध्यक्षता में ” देवभूमि उद्यमिता योजना” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता महाविद्यालय के देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल ऑफिसर डॉ. ललित चंद रहे। डॉ. चंद ने अपने व्याख्यान के माध्यम से उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ” देवभूमि उद्यमिता योजना” के विषय में विस्तार से चर्चा की एवं विद्यार्थियों को इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की सलाह दी। उन्होंने अहमदाबाद, गुजरात में इस योजना से संबंधित प्राप्त प्रशिक्षण के अनुभव को विद्यार्थियों के समक्ष साझा किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी. पी. भट्ट जी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में बताया कि उद्यमिता विद्यार्थियों एवं युवाओं को रोजगारोन्मुख बनाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा। संगोष्ठी का संचालन डॉ. लीलाधर मिश्र ने किया। संगोष्ठी के सफल आयोजन में डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ. अमन वर्मा ने सराहनीय भूमिका निभाई। संगोष्ठी में डॉ. जे. एन. पंत,डॉ. बीना लोहिया, डॉ. दीपा पंत, डॉ. पूनम, डॉ.अश्विनी कुमार, डॉ. दीप्ति मिश्रा, डॉ. प्रतिभा नेगी, लता सनवाल, शिवकुमार समेत महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This News