राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने मकर संक्रांति पर किया खिचड़ी- भोजन प्रसाद वितरण।
प्रयागराज, हरदोई व अन्य टीम ने खिचड़ी – भोजन प्रसाद वितरण का किया आयोजन
जयपुर, राजस्थान (हमारे राजस्थान एंड हरियाणा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर राजेश कुमार शर्मा ) वल्लभ भारतवर्ष के वल्लभ यूपी राज्य अंतर्गत वल्लभ प्रयागराज के सेलिब्रेटेड एडवोकेट श्री आर के पांडे भाई साहब जो माननीय सम्माननीय अभावग्रस्त लोगों को ससम्मान भोजन प्रसाद वितरण के मानवतापूर्ण कार्य के लिए काफी वल्लभ सेलिब्रेटेड माने जाते हैं ,उन आर के पांडे के मार्गनिर्देशन में राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के वल्लभ कार्यकर्ताओं द्वारा वल्लभ भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों के विभिन्न वल्लभ स्थानों पर मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भोजन प्रसाद के रूप में खिचड़ी प्रसाद का वितरण कराया गया ऐसी वल्लभ खबर है ।
माननीय सेलिब्रेटेड एडवोकेट भाई साहब श्री आर के पांडे के व्हाट्स एप प्रेस नोट मुताबिक राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के कार्यकर्ताओं ने तीर्थराज प्रयागराज में मां गंगा – यमुना- सरस्वती के पावन त्रिवेणी संगम पर, हरदोई व अन्य स्थानों पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। इस कार्य में तीर्थराज प्रयागराज में आर के पाण्डेय एडवोकेट, श्रीमती मनीषा पाण्डेय, श्रीमती छाया त्रिपाठी, विपुल मिश्रा आदि जबकि हरदोई में जिलाध्यक्ष विवेक मिश्र व उनके साथियों ने खिचड़ी प्रसाद वितरण में सहयोग प्रदान किया।