पीडब्लूएस परिवार प्रयागराज का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम पूर्वक आयोजित
पीडब्लूएस परिवार प्रयागराज का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम पूर्वक आयोजित
*पीडब्ल्यूएस स्थापना दिवस पर 31 मार्च 2025 तक शिक्षालय निर्माण पूरा करने का लक्ष्य सुनिश्चित*
— 1 ईंट 1 रुपये से शिक्षालय निर्माण।
— 2 अप्रैल 2025 से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय संचालन की व्यवस्था।
लखनऊ , यूपी,भारतवर्ष (हमारे नेशनल ब्यूरो द्वारा ) वल्लभ भारतवर्ष के वल्लभ यूपी राज्य अंतर्गत तीर्थराज प्रयागराज में पीडब्ल्यूएस परिवार के स्थापना दिवस पर आज मुख्यालय तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित भव्य कार्यक्रम में यह लक्ष्य सुनिश्चित किया गया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या धाम के निकट व अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत परम शक्ति धाम गोरसरा शुक्ल में निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का निर्माण आगामी 31 मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा ,ऐसी ख़बर है। तथा समस्त औपचारिकताओं के साथ पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का संचालन 2 अप्रैल 2025 से प्रारंभ किया जाएगा ऐसी भी खबर है।
सेलिब्रेटेड वकील आर के पांडे के व्हाट्स एप प्रेस नोट मुताबिक उल्लेखनीय है कि पीडब्ल्यूएस परिवार व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो द्वारा जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी माननीय सम्माननीय अभावग्रस्त बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मान सम्मान के साथ उपलब्ध कराना,श्रीराम भक्तों व अयोध्या धाम के दर्शनार्थियों के निःशुल्क ठहराव की व्यवस्था करना तथा समाज में शत प्रतिशत साक्षरता के साथ भारतवर्ष को एक शिक्षित, विकसित, आत्मनिर्भर, विश्व गुरु राष्ट्र बनाने में यथा संभव योगदान करना है। पीडब्ल्यूएस स्थापना दिवस के अवसर पर पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट, श्रीमती मनीषा पाण्डेय, दिव्या, निधि, पीयूष मिश्रा,विपिन तिवारी राहुल, रजनीश तथा मनोज कुमार आदि दर्जनों विशिष्ट सहयोगी साथी उपस्थित रहे।