चौकोड़ी में विभिन्न होटल तथा होमस्टे संचालकों की बैठक संम्पन्न।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

बेरीनाग। चौकोड़ी में विभिन्न होटल तथा होमस्टे संचालकों की बैठक थाना अध्यक्ष बेरीनाग महेश चंद्र जोशी की अध्यक्षता मे संम्पन्न हुई। बैठक में दिवाली के अवसर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मुख्य रूप से समस्त होम स्टे तथा होटलों में आने वाले पर्यटकों के आधार कार्ड वेरीफिकेशन तथा होटल में रुकने वाले प्रत्येक व्यक्ति का अलग-अलग पहचान पत्र जमा करने व विस्तृत जानकारी अंकित करने, अग्निशामक यंत्र, सीसीटीवी कैमरा तथा विभाग द्वारा निर्धारित विभिन्न नियमों के अनुपालन के संबंध में विस्तार से बताया गया।
बैठक में होटल व्यवसायियों तथा होम स्टे संचालकों के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर अपने विचार रखें तथा पर्यटक स्थल में शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम में महेश चंद जोशी,भुवन चंद गहतोड़ी
विश्व प्रकाश,मोहन रंसवाल, हर्ष वर्धन,संजय चौहान,सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार सानी, रमेश चंद्र पांडे, सोनू कार्की, हरीश चुफाल, लक्ष्मण कार्,की हर्षित पाठक, आनंद सिंह मेहरा, माया दत्त जोशी, अतुल कार्की, अक्षय कार्की, सौरभ धर्मसक्तू, चेतन धर्मसक्तू, विभिन्न होटल व होम स्टे संचालक सहित अनेक लोगों उपस्थित रहे।

Share This News