महाविद्यालय  में  प्राचार्य  की अध्यक्षता में सभी विभागों द्वारा विभागीय परिषदो का गठन किया।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता कुन्दन मेहता।

गणाई गंगोली।राजकीय महाविद्यालय  में  प्राचार्य  की अध्यक्षता में सभी विभागों द्वारा विभागीय परिषदो का गठन किया गया। वर्तमान में महाविद्यालय में समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, एवं गृह विज्ञान सहित नौ विषय संचालित किया जा रहे हैं। इन सभी विषयों के प्राध्यापकों के द्वारा विभागीय परिषद का गठन किया गया और विद्यार्थियों को विभागीय परिषद की जानकारी दी गई और यह बताया गया कि भविष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन इन परिषदों के द्वारा किया जाएगा। अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष इन तीन पदों पर सर्व सहमति से विद्यार्थियों का चयन किया गया। एवं उन्हें सभी विभागों द्वारा उनके दायित्वों को सौंपा गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सिद्धेश्वर सिंह महाविद्यालय के समस्त स्टाफ डॉ. दीप्ति बिष्ट, डॉ. नवीन चन्द्र, डॉ. पूजा चंद, डॉ. अंकिता टम्टा ,डॉ. प्रेमा पांडे, डॉ.कमलेश कुमार,डॉ. प्रमिला विश्वास,डॉ. कल्पना जोशी सहित श्री दीपक पंत, जीवन बोरा,  विनोद बोरा,  मनोज उप्रेती, मनीष कुमार एवं  गोपाल कुमार सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Share This News