सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया।

एनएचएल नेटवर्क।

सीमांत जनपद में 35 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में कर्मियों द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी व सीओ संजय पाण्डे के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत यातायात जागरुकता हेतु 35 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम जारी है। जिसके दृष्टिगत निरीक्षक यातायात अय्यूब अली, हेड कांस्टेबल दीपक रिंगवाल, कांस्टेबल भुवन राय, कांस्टेबल दयाल गिरी व अनिल जोशी द्वारा दयासागर इण्टर कालेज में सड़क सुरक्षा पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु लोगों को यातायात नियमों की जानकारी, सड़क दुर्घटनाओं के कारण, दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों की जानकारी देना था। इस दौरान पुलिस कर्मियें द्वारा लोगों को यातायात जागरुकता सम्बन्धी पम्प्लेट भी वितरित किये गए।

आयोजित की गई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ज्योत्सना कोहली, कुमकुम, कोमल, सोभा मेहता, मीरा पवार व रोशनी परिहार, द्वितीय स्थान पर कुमकुम, प्राची, आरूशी, कृतिका, प्रिंसिका व अभिनव तथा तृतीय स्थान पर मीना कार्की, शगुन, फारिया, मीना, प्रीति कोहली व अखिलेश रहे। अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

 

Share This News