परिवहन विभाग, रूडकी हरिद्वार में नियुक्त सहायक परिवहन निरीक्षक को रू0 10,000/- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

एनएचएल नेटवर्क।

हरिद्वार। परिवहन विभाग, रूडकी हरिद्वार में नियुक्त सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज, को रू0 10,000/- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नं0 1064 पर शिकायत दर्ज करायी कि उसके भूसे के ट्रक पंजाब से रुडकी आते है, जिस पर परिवहन विभाग, रूडकी हरिद्वार में नियुक्त परिवहन सहायक निरीक्षक नीरज, द्वारा प्रति ट्रक अवैध रुप से 2500 रु0 हर महीने के हिसाब से 10,000 रु० रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता है। उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 21/11/24 सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय रुड़की में नियुक्त सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज को शिकायतकर्ता से 10,000/- रूपये (दस हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये कार्यालय परिसर रूड़की जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछतांछ जारी है।

Share This News