800मीटर दौड बबीता और हिमांशु ने मारी बाजी अंडर 17 वर्ग प्रतियोगिता आयोजित।

गंगोलीहाट…….

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

गंगोलीहाट ।युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के द्वारा आयोजित जीआईसी दशाईथल खेल मैदान में चल रहे चार दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ के दूसरे दिवस अंडर 17 वर्ग बालक और बालिका वर्ग की आयोजित की गयी। 200 मीटर दौड़ सुजल, भगवान, मोहित,400 मीटर दौड़ हिमांशु रावत, हिमांशु, अंशु और 1500मीटर दौड में पवन, अंकित,सौरभ और लम्बी कूद में आयुष, प्रिन्स, सागर और बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ में भावना, अनीता,तनुजा और 400 मीटर दौड़ में दीपिका, संध्या, नेहा और 800मीटर दौड में बबीता दीपिका हर्षिता और 1500दौड में पवन, अंकित सौरभ ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त है प्रथम स्थान पर 500 और द्वितीय 400और तृतीय 300 रूपये नगद धनराशि और प्रमाणपत्र पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक चंद्र भट्ट, खंड विकास अधिकारी राजेन्द्र अवस्थी, खेल समन्वयक भूपेंद्र बिष्ट, दीवान महरा, हयात भंडारी सहित आदि मौजूद थे।

Share This News