राजस्थान के खेतड़ी में स्वर्गीय डाक साहब डाक्टर बीएल मेहरडा की चतुर्थ पुण्य तिथि ,रक्तदान शिविर और कवि सम्मेलन आयोजन किया ।
राजस्थान के खेतड़ी में स्वर्गीय डाक साहब डाक्टर बीएल मेहरडा की चतुर्थ पुण्य तिथि ,रक्तदान शिविर और कवि सम्मेलन आयोजित करके, मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में ,मनाई गई
जयपुर, राजस्थान,6 दिसंबर 2023 (हमारे राजस्थान एंड हरियाणा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर राजेश कुमार शर्मा 8279020996 सिंघाना झुंझुनूं राजस्थान ,सिंघाना सतनाली ) राजस्थान राज्य के नवसृजित नीमकाथाना जिलांतर्गत ऐतिहासिक उपखंड मुख्यालय शहर खेतड़ी(जिस खेतड़ी को निवर्तमान माननीय अशोक गहलोत सरकार द्वारा जन भावनाओं और सकारात्मक तथ्यात्मक आधारों की मांग होने के बावजूद भी जिला नही बनाया गया था ,जबकि राजस्थान में अभी हाल ही के समय में माननीय अशोक गहलोत सरकार द्वारा राजस्थान में लगभग 19 नए जिले बनाए गए थे ) में 5 दिसंबर 2023 को खेतड़ी पीजी महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय डाक साहब डॉ बी एल मेहरडा की चतुर्थ पुण्यतिथि मुख्य अतिथि माननीय
नीमकाथाना जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में मनाए जाने की खबर है।
राजेशपत्रकारखेतड़ीजिलाबनाओनारनौल व्हाट्स एप ग्रुप में खेतड़ी के वरिष्ठ वेटरन पत्रकार सेलीब्रेटेड लघु समाचार पत्र शेखावाटी उदगार के संपादक गोविंद राम हरित्वाल द्वारा प्रेषित प्रेस नोट मुताबिक माननीय नीमकाथाना जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बी एल पार्क में स्वर्गीय डाक साहब डाक्टर बीएल मेहरडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । इससे पूर्व कलेक्टर भारद्वाज ने डाक्टर मेहरडा की पुण्य तिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन किया और रक्तदाताओं से भी बातचीत की। रक्त दान शिविर में कुल 107 युनिट रक्त संग्रहित हुआ । इस अवसर पर एनसीसी के निदेशक जितेंद्र कुमार शोर्य चक्र विजेता , विशिष्ट अतिथि के पद पर मंचासीन थे। स्वागत की परंपरा में खेतड़ी विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती विनोद रानी मेहरडा व सचिव युवा शिक्षाविद डॉ अमित मेहरडा ने अतिथियों और पत्रकारों का सम्मान किया। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत नैना नसीब की सरस्वती वंदना से हुई ।कवि परमानंद दाधीच ने वीर रस की कविताओं से श्रोताओं का दिल जीत लिया और तालिया की गड़गड़ाहट गूंज उठी। हास्य कवि राजकुमार बादल ने अपनी कविता गणित में सुनाई जिसके बोल थे मेरी गुणनखंड की नार , जो जीवन है एक क्रिकेट आदि पैरोडियों से श्रोताओं को गदगद कर दिया। नैना नसीब ने श्रृंगार रस की कविता से सभी श्रोताओं को मंत्र।
मुगद्ध कर दिया । उन्होंने उनके प्रसिद्ध गीत तलाक तलाक तलाक जिंदगी हुई खाक सुना कर सभी को मोहित कर दिया। इस अवसर पर निशा मुनि गोड़ ने अपनी वीर रस की कविताओं से एनसीसी के कैडेट्स और महानिदेशक को तिरंगा पर कविता सुना कर जोश भर दिया । इस अवसर पर , विशिष्ट अतिथि जितेंद्र कुमार ने महाविद्यालय के छात्रों से कहा कि वे आधुनिक तकनीकी के युग में मोबाइल का सदुपयोग करें और उन्होंने अपने जीवन के प्रसंग को सुनते हुए कहा जो जैसा सोचता है वह वैसा ही बनता है ,ऊंची छलांग लगाने के लिए सोच को भी ऊंचा रखना होगा ,तभी हम लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे, कार्यक्रम का संचालन हरीश हिंदुस्तानी ने किया।