बेरीनाग रोबो इलेवन ने शिवशक्ति क्रिकेट टूर्नामेंट जीता।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

बेरीनाग । रोबो इलेवन ने शिवशक्ति क्रिकेट टूर्नामेंट जीता
नितिन की नाबाद शतकीय पारी के दम पर रोबो 11 ने चतुर्थ शिव शक्ति क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम कर लिया। नितिन को मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।डिग्री कॉलेज मैदान मे रविवार को प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक फकीर राम टम्टा और सीएचसी प्रभारी डॉ सिद्धार्थ पाटनी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।इस मौके पर विधायक फकीर राम टम्टा ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजना चलाई है ।

राज्य सरकार द्रारा नेशनल खेलने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दे रही है ।फाइनल मुकाबला रोबो 11 और विश्व एकादश के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विश्व एकादश ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन का स्कोर खड़ा किया। विनीत ने 73, मंगल ने 40 और सचिन ने 38 रन बनाये। रोबो 11 के जयु ने 2 विकेट लिए। जवाब में रोबो 11 ने 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। नितिन ने 49 गेंद में 13 छक्कों और 7 चौकों की मदद से नाबाद 121 रन बनाये। चन्दन ने 29, योगेश ने 25 रन बनाये। विश्व एकादश के भूपेंद्र, पवन, प्रदीप ने 1-1 विकेट लिया। विधायक फ़क़ीर राम टम्टा, जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला,जीवन धानिक, राजेश रावत ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह धानिक, जीवन पंत, विनोद पाठक, जीवन धानिक, गोविन्द खाती अमित पाठक, ,मनोहर खाती, मनमोहन मेहता, लक्ष्मण कार्की, पंकज कार्की, नरेन्द्र सिंह रौतेला, सुरेन्द्र ग्वासाकोटी, प्रकाश जोशी, हिमांशु मियान, गोविन्द भंडारी, कुलदीप बोहरा, रत्नाकर पांडे, क्लब अध्यक्ष ललित पंत, उपाध्यक्ष ललित बाफिला, देवेंद्र लाल शाह, सचिव राजेश रावत, कोषाध्यक्ष संदीप धानिक, राजेश कार्की, गोकुल मेहरा, राजकुमार शाह, विनोद मेहरा, दीपक नेगी,नीम सिंह आदि मौजूद थे ।

Share This News