बेरीनाग बौराणी मेले का देर रात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन ।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

बेरीनाग बौराणी मेले में रात के समय स्थानीय लोग चीड़ के छाल से निर्मित 27 फीट लंबी मशाल को कंधों पर रखकर सैम मंदिर पहुंचे।

बेरीनाग बेरीनाग का ऐतिहासिक बौराणी मेले का रंगारंग कार्यक्रमो के साथ समापन हो गया । बौराणी मेले में पुलई-चापड़ गांव से देर रात के समय स्थानीय लोग चीड़ के छिलको से निर्मित 27 फीट लंबी मशाल को कंधों पर रखकर सैम मंदिर पहुंचे। ग्रामीणो ने मंदिर की सात बार परिक्रमा के बाद मशाल को परिसर में गाड़ दिया। वहीं, ग्रामीणों ने सैम देवता की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।


बौराणी के ऐतिहासिक बौराणी मेले में सैम मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा को मशाल लाने की परंपरा सदियों पुरानी है। लोग इसे सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक मानते हैं। सैम मंदिर पहुंचे भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मशाल को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे रहे।
लंकेश्वर महादेव की गोद में बसा सैम देवता के मन्दिर में हर वर्ष की भांति कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर सुबह से हजारों लोगों ने मंदिर के दर्शन व सीक चढ़ाकर सैम देवता का आशीर्वाद लिया।
सांयकालीन कार्यक्रमो का विधिवत उद्घाटन राजेन्द्र सिंह बोरा शिवजी के द्वारा किया गया तत्पश्चात अल्मोड़ा की टीमों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ठीक रात्रि 12 बजे 27 फिट लंबी मसाल भी आकर्षक का केंद्र रहा जिसके हजारों लोगों ने मसाल के दर्शन किये।


यह मसाल हर वर्ष की भांति मंदिर से पांच किलोमीटर गहराई ग्राम पंचायत गोबरगड़ा से बना कर सस्पौडा गांव से सभी ग्राम वासी अपने कंधों पर उठाकर पांच किलोमीटर चढ़ाई चलकर सैम देवता के मन्दिर में जय कारों के साथ लाया गया।
जो सैकड़ों वर्षों से आस्था का दीपक के रूप में लाया जाता है।

मेले का आयोजन दीवान सिंह उपाध्याय मनोज कुमार आर्या ग्राम प्रधान चाक उपाध्यक्षा ग्राम प्रधान झलतोला ममता बोरा, सचिव पंकज सिंह सह सचिव कमल कार्की कोषाध्यक्ष चंदन सिंह, (पंकू) संरक्षक राजेन्द्र सिंह बोरा शिवजी व महेश राम सांस्कृतिक संयोजक प्रेम सिंह व आकाश सिंह व्यवस्थापक अमित सिंह मस्त युवक मंगल दल चाक व सुकना मसाल के साथ समस्त गोबरगड़ा के लोग व समस्त न्याय पंचायत घांघल के प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य व खण्ड विकास अधिकारी बसंत बल्लभ पांडे , ग्राम पंचायत अधिकारी सुन्दर सिंह आदि कई लोग मौजूद रहे।

Share This News