बेरीनाग विधायक फकीर राम टम्टा ने नरगोली पौसा पोस्ताला सड़क का निरीक्षण कर, अधिकारियो को जेड बैंड पर दूसरे रास्ते सर्वे कर सड़क का नया अलाइनमेंट बनाने के निर्देश दिए ।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता
बेरीनाग।विधायक फकीर राम टम्टा ने लोनिवि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ नरगोली पौसा पोस्ताला सड़क मार्ग का निरीक्षण किया । नरगोली पौसा पोस्ताला सड़क के जेड बैंड पर लगातार भू स्खलन से हो रहे भूमि धसाव के लगातार सड़क धसाव रही है और सड़क के ऊपरी हिस्से से पत्थर गिर रहे हैं । विधायक फकीर राम टम्टा ने जेड बैंड का भी स्थलीय निरीक्षण कर लोनिवि अधिशासी अभियन्ता राकेश नैथानी को जेड बैंड पर दूसरे रास्ते सर्वे कर सड़क का नया अलाइनमेंट बनाने के निर्देश दिए ।इस अवसर पर उन्होने कहा कि ग्रामीणो की समस्या को प्राथमिकता दी जायेगी व जल्द ही इसका समाधान कर लिया जायेगा।इस विषय पर उनकी वार्ता ग्रामीणो से हो गयी है। विधायक ने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों बताया की सड़क मार्ग में 5 किमी डामरीकरण शासन स्तर से बजट मिल गया है ।शीघ्र ही सड़क में डामरीकरण का काम शुरू जायेगा ।इस मौके पर लोनिवि के अधिशासी अभियंता राकेश नैथानी सुकल्याड़ी के क्षेत्र पंचायत सदस्य हयात सिंह डसीला, नरगोली पूर्व प्रधान अनिल रौतेला, दीपक रौतेला, सुनील रौतेला, दीपक रावत, बलवंत खाती आदि कई लोग मौजूद ।