बेरीनाग शिव शक्ति क्लब द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
बेरीनाग शिव शक्ति क्लब द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज का फाइनल मैच हिमालया इंटर कॉलेज बेरीनाग और अटल आदर्श इंटर कॉलेज बेरीनाग के बीच खेला गया जिसमें अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज बेरीनाग ने हिमालया इंटर कॉलेज को हराकर चतुर्थ शिव शक्ति वॉलीबॉल टूर्नामेंट अपने नाम किया। यह वॉलीबॉल मैच स्वर्गीय मदन पंत जी और और स्वर्गीय राहुल खपा की स्मृति में आयोजित किया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका में मनोहर सिंह खाती चंद्रशेखर खाती रहे। इस मैच के मुख्य अतिथि डॉक्टर शैलेश कुमार और विशिष्ट अतिथि पंकज कार्की ,राजेश रावत ,राजेश कार्की अंशुल डांगी, ललित पंत, संदीप धनिक, राजकमल, जीवन धानिक ललित बाफिला पंकज पंत,डी आर टम्टा, विनोद पाठक हिमांशु उपाध्याय भूपेश भंडारी पायल खपा और मंजू खंपा आदि मौजूद रहे।
