बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में बेरीनाग के अनुज ने जीता रजत पदक।

बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में बेरीनाग के अनुज ने जीता रजत पदक।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

बेरीनाग। नेशनल कमेटी ऑफ फिजिकल की ओर से दिल्ली में आयोजित बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में बेरीनाग के अनोली निवासी अनुज भौरियाल पुत्र राजेंद्र सिंह भौरियाल ने रजत पदक जीता है। यह प्रतियोगिता भारत में अभी नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए बतौर प्रीमियर लीग है। अनुज की इस कामयाबी से अनोली गांव में खुशी का माहौल है। अनुज की इंटर की शिक्षा बेरीनाग से हुई है। उनके पिता सेना से रिटायरमेन्ट है।

Share This News