चौडमन्या क्षेत्र में आतंग का पर्याय बने गुलदार पिजरे में हुआ कैद।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
बेरीनाग के चचरेत गांव में एक चार वर्षीय बालिका को निवाला बनाने व महिला को घायल करने वाला गुलदार पिंजरे में कैद हो चुका है। यह जानकारी वन विभाग ने दी है।चौड़मन्या क्षेत्र के चचरेत गांव कलेत नामक स्थान पर गुलदार चार वर्षीय राखी पुत्री शंकर दत्त रुबाली को शाम सात बजे घर से उठाकर ले गया था। बालिका का शव घर से लगभग एक किमी दूर मिला। उसके बाद छह सितंबर को दिनदहाड़े नगौर गांव निवासी घास लेकर घर आ रही गीता देवी पत्नी कैलाश चंद्र उप्रेती पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। बसेत गांव की महिलाओं द्वारा हल्ला मचाने पर गुलदार महिला को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया था। गंभीर महिला को उपचार के लिए हल्द्वानी रेफर करना पड़ा था।
वन विभाग द्वारा इस स्थान पर पिंजरा लगाया गया। रविवार की शाम को पिंजरे में गुलदार फंस चुका है। गुलदार को बेरीनाग लाया गया है। वन विभाग का कहना है कि जिस स्थान पर गुलदार द्वारा हमले किए गए थे उस स्थान पर लगाए गए पिंजरे में गुलदार फंसा है। वन विभाग की टीम में मनोज पंत,राजेन्द्र कार्की,देव सिह धामी,चारू चन्द्र,दान सिह आदि कई लोग थे।
Subscribe Our Channel For Latest News…
“चौडमन्या के कलेत गाँव मे कल रात गुलदार पिजरे मे कैद हो गया है जिसे वन विभाग की टीम बेरीनाग कठपतरिया वन विभाग सेन्टर मे ले आयी है।जिसे यहाँ से रेस्क्यु सेन्टर भेजा जायेगा”। चंदा मेहरा,रेन्जर बेरीनाग।
