पुलिस उपाधीक्षक गोविंद बल्लभ जोशी ने रविवार को निकाय चुनाव के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

पिथौरागढ़। में पुलिस उपाधीक्षक गोविंद बल्लभ जोशी ने रविवार को निकाय चुनाव के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने अति संवेदनशील, संवेदनशील बूथों का भी भ्रमण किया। उन्होंने सारी व्यवस्थाएं देखने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी, वरिष्ठ उप निरीक्षक मदन सिंह बिष्ट मौजूद रहे।

Share This News