चार दिवसीय बनकोट शरदोत्सव महोत्सव 28 नवम्बर से।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता कुन्दन मेहता।

गणाई गंगोली के बनकोट में चार दिवसीय शरदोत्सव महोत्सव 28 नवम्बर से बनकोट खेल मैदान में सुरु होगा बनकोट शरदोत्सव महोत्सव सिमित के अध्यक्ष रबिन्द्र बनकोटी ने बताया इस वर्ष शरदोत्सव महोत्सव को भब्य रूप दिया जायेगा तैयारियां सुरु हो चुकी हैं शरदोत्सव महोत्सव बनकोट की सिमित अध्यक्ष रबिन्द्र बनकोटी,उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार बनकोटी, सचिव सूरज सिंह बनकोटी, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह बनकोटी, उपसचिव गौरव सिंह बनकोटी (गोलू ) संचालक ब्रजेश डसीला होंगें।

Share This News