गणाई गंगोली टूर्नामेंट धपना और फ्रेड्स इलेवन पहुँचे गणाई फाइनल में।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता कुन्दन मेहता।

गणाई_गंगोली-गणाई गंगोली में आयोजित स्व० नंदन सिंह मेहता किर्केट टूर्नामेंट में गत विजेता धपना ने इस बार भी फाइनल में जगह बना ली है,सेमीफाइनल मैच में धपना ने लिगुरानी 11 को 9 विकेट से हराया,पहले खेलते हुए लिगुरानी 11 की टीम महज 49 रन में सिमट गयी,धपना से सौरव,सचिन व हरीश ने 2-2 विकेट लिए,जबाब में धपना ने सौरव के नाबाद 44 रन की मदद से 9 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। सेमी फ़ाइनल का दूसरा मैच फ्रेंड्स 11 और रोबो 11 के बीच खेला गया जिसमें 34 रन से फ्रेंड्स 11 ने मैच जीत लिया फाईनल में पहुंच गयी फ़ाईनल मैच धपना और फ्रेंड्स 11 के बीच खेला जायेगा आज के मुख्य अतिथि स्वर्गीय नंदन मेहता के बड़े भाई भूपेंद्र मेहता रहे भूपेंद्र मेहता ने कमेटी को आर्थिक सहयोग भी दिया कमेटी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया कमेटी अध्यक्ष गिरीश उपाध्यय, दीनदयाल उपाध्याय,राजेश बोरा, राजू उपाध्याय, शंभू सिद्धांर्थ पाण्डेय,मनोज मेहरा, प्रकाश पाण्डेय, गिरीश बोरा,सुन्दर बोरा,देवेंद्र मेहता, चन्दन बाणी, संतोष पंत, आदि उपस्तिथ रहे

Share This News