पिथौरागढ में 12 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान हुआ।

एनएचएल नेटवर्क।

पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ में दोपहर 12:00 बजे तक 25% से अधिक मतदान हुआ है। इसमें नगर निगम पिथौरागढ़ के लिए 25.39 प्रतिशत मतदान हुआ है इसके अलावा जनपद के डीडीहाट नगर पालिका परिषद में है।

दोपहर 12:00 तक सबसे अधिक करीब 33% वोटिंग हुई है, जबकि नगर पालिका परिषद बेरीनाग में लगभग 20% मतदान हुआ है।

पिथौरागढ़ – 25.39

धारचूला – 24.84

डीडीहाट – 33

गंगोलीहाट – 25.80

बेरीनाग – 19.66

मुनस्यारी – 23.56

 

Share This News