शहीद भावनी दत्त जोशी स्मृति इंटर कालेज चेपड़ो में प्रबंधक कमेटी के चुनावों में प्रबंधक के पद पर नवनीत सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दर्शन सिंह को 16 मतों से पराजित कर प्रबंधक के पद पर जीत दर्ज की।

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।

थराली। शहीद भावनी दत्त जोशी स्मृति इंटर कालेज चेपड़ो में प्रबंधक कमेटी के चुनावों में प्रबंधक के पद पर नवनीत सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दर्शन सिंह को 16 मतों से पराजित कर प्रबंधक के पद पर जीत दर्ज की। जबकि प्रबंधकीय कार्यकारणी के अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुआ।
शुक्रवार को राइका ग्वालदम के प्रधानाचार्य बाला दत्त कुनियाल जिन्हें चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया था एवं जनता इंटर कालेज झिझोड़ी नारायणबगड़ मनोरमा भंडारी जिन्हें चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था।की देखरेख में शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति इंटर कालेज के प्रबंध कार्यकारणी का चुनाव सम्पन्न हुआ। इसके तहत प्रबंधक के पद पर दो उम्मीदवारों के खड़े होने के चलते इस पर 10 से एक बजे तक मतदान हुआ उसके बाद मतगणना हुई।जिस पर प्रबंधक के पद पर नवनीत सिंह को 20 एवं उनके विरुद्ध खड़े दर्शन सिंह को मात्र 4 ही मत मिले। जबकि अन्य पदों पर अध्यक्ष के पद पर देवी जोशी, उपाध्यक्ष पर हेमंत सिंह रावत,उप प्रबंधक पर विरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष के पद पर त्रिलोक सिंह के अलावा हर्षवर्धन रावत, अविनाश रावत, संदीप शाह, बलवंत शाह, केदार जोशी, पुष्कर सिंह शाह, देवेंद्र रावत एवं हरपाल सिंह को सक्रिय सदस्य निर्विरोध निर्वाचित किया गया।इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य डीएस गड़िया ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि कालेज के विकास में नई कार्यकारिणी प्रयास करेंगी।

Share This News