ब्लाक कांग्रेस कमेटी थराली ने कांग्रेस की स्थापना के 138 वर्ष पूरे होने पर एक बैठक आयोजित कर कांग्रेस को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।

थराली। ब्लाक कांग्रेस कमेटी थराली ने कांग्रेस की स्थापना के 138 वर्ष पूरे होने पर एक बैठक आयोजित कर कांग्रेस को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। इसके साथ ही उत्तराखंड में भू- कानून 1950 को लागू किए जाने,स्थाई निवास के बजाय मूल निवास प्रमाण पत्र ही जारी किए जाने एवं राज्य में स्थापित उद्योगों में 70 प्रतिशत राज्य के युवाओं को रोजगार देने के कानून को कड़ाई से लागू किए जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी थराली के कार्यालय में पार्टी ब्लाक अध्यक्ष विनोद सिंह रावत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें वक्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की स्थापना के 138 वर्ष पूरे होने पर खुशी जताते हुए कहा कि 138 वर्षों के दौरान कांग्रेस पार्टी ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं। बावजूद इसके पार्टी आज भी देश के सेवा, सुरक्षा, विकास, अखंडता के लिए लगातार कार्य कर रही हैं।एक तरह से पार्टी का इतिहास उपलब्धियों से भरा हुआ हैं।इस मौके पर पार्टीजनों ने पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। बैठक के बाद कांग्रेसी नेताओं ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा जिसमें राज्य में भू-कानून 1950 को लागू करने, भूल निवास प्रमाणपत्र जारी किए जाने, राज्य में स्थापित होने वाले उद्योगों में 70 प्रतिशत राज्य के युवाओं को रोजगार देने के नियम को कड़ाई से लागू करने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करने की मांग की हैं।इस मौके पर कांग्रेस नेता उमेश पुरोहित, गजेन्द्र सिंह रावत, प्रेम बिष्ट, बलवंत सिंह रावत, अब्बल सिंह आदि मौजूद थे।

Share This News